अतिवृष्टि व पानी जनित हादसों में बचाव कार्य के लिए जिले से आने वाली क्विक रिस्पांस टीम के पहुंचने से पहले ही समय पर मदद पहुंचाने अब शुजालपुर व अवंतिपुर बड़ोदिया मुख्यालय पर आठ-आठ तैराकों की टीम 24 घंटे तैनात
रहेगी। बचाव कार्य के दौरान मोटर बोट हैंडलिंग सहित अन्य उपकरणों का उपयोग करने का प्रशिक्षण जवानों को आपदा प्रबंधन के तहत प्लाटून कमांडर द्वारा शुजालपुर में रविवार को दिया गया।
रविवार को ग्राम हीराना की सीमा में खदान के गड्ढे में जलभराव में युवक के नहाने के दौरान डूबने की सूचना पर जिला मुख्यालय से आई क्विक रिस्पांस टीम ने घटना को कवर करने के बाद 6 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम दल के जवानों के लिए नेवज नदी पर आयोजित किया। बारिश को देखते हुए अतिवृष्टि व जलभराव क्षेत्र में दुर्घटना की स्थिति में बचाव कार्य संचालित करने के लिए जिला मुख्यालय पर तैनात क्विक रिस्पांस टीम के पहुंचने में होने वाली देरी से पहले ही अब डीआरसी टीम शुजालपुर व अवंतिपुर बड़ोदिया से पहुंचकर घटनास्थल को कवर करेगी। दोनों जगह 8 जवानों का दल जिसमें सभी पुरुष तैराक है 24 घंटे अलर्ट रहते हुए बचाव कार्य के लिए तत्पर रहेंगे। प्लाटून कमांडर कविता सोलंकी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सूचना के बाद क्यूआरटी क्विक रिस्पॉंस टीम को पहुंचने में समय लगता है तथा बचाव कार्य प्रभावित होता है, इसलिए अब शुजालपुर व अवंतिपुर बड़ोदिया में दो स्थानों पर डीआरसी टीम का गठन कर स्थानीय तैनाती कर दी गई है।
यह टीम लाइफ जैकेट, रस्सी, लकड़िया, मोटर बोट, पेट्रोल सहित अन्य सामग्री लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचेगी। अतिवृष्टि के दौरान भी बचाव कार्य को तेजी से करने में नाव को खोलना, जोड़ना व नाव का संचालन
करना प्रशिक्षण का नियमित हिस्सा होने से दल के सदस्यों को नेवज नदी शुजालपुर में रविवार सुबह 9 से दोपहर 3.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बोट हैंडलिंग करना सिखाया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण के तहत पहले दिन रविवार को
अभ्यास के बाद अब आगामी दिवसों में अभ्यास होगा।
रखरखाव की सामग्री में नए उपकरणों के लिए डिमांड भेजी
बीते वर्ष खोकराकलां में हुई अतिवृष्टि के अलावा अन्य घटनाओं में आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू काम करने के साथ ही अपनी अलग-अलग घटना स्थलों पर भूमिका निभाई थी। इस वर्ष आपदा की स्थिति में यह घटना की स्थिति में तत्काल हुए पहुंच सके इसलिए रखरखाव की सामग्री के साथ ही नए उपकरणों की डिमांड भी जिला मुख्यालय के माध्यम से शासन को की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30ymeyC
via IFTTT