पिछले माह 24 अप्रैल से जारी लॉकडाउन के बाद से बिना वजह सड़कों पर घूमने एवं मनाही के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का स्कोर अब बढ़कर 1808 तक पहुँच गया है। लॉकडाउन में सबसे अधिक सख्ती कंटेनमेंट क्षेत्र में की जा रही है। इस दाैरान विजय नगर के एक हिस्से, हनुमानताल, गोहलपुर, सराफा, कोतवाली क्षेत्र में रोड सील कर देने के बाद भी लोगों द्वारा सड़कों पर दिखाई देने के कारण दो दर्जन से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही मेडिकल क्षेत्र में वाहनों की हवा निकाली जा रही है। गोरखपुर एवं घमापुर क्षेत्र में लोगों से उठक-बैठक भी कराई गई वहीं कंटेनमेंट क्षेत्र में कई बार लाठियों से खदेड़ने की नौबत आ गई। इस समय सबसे ज्यादा ध्यान पुलिस ने उन क्षेत्रों पर फोकस किया है जहाँ पर कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके कारण ही सदर, रांझी, गढ़ा क्षेत्र को थोड़ी बहुत छूट मिल गई लेकिन समझाइश और कार्रवाई का कार्य इन क्षेत्रों में भी जारी है।
चाँदनी चौक में लगेंगे दस और सीसीटीव्ही कैमरे - चाँदनी चौक क्षेत्र जो कि कंटेनमेंट घोषित किया गया है उसमें दस और कैमरे लगेंगे। इससे पूरे क्षेत्र पर नजर रखने में आसानी होगी। इस समय ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WbfkNe
via IFTTT