बिजौली के मुगलपुरा में अारएमपी डॉक्टर ने शराब पीने के बाद नशे में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी ने भी लगभग आठ वर्ष पूर्व फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। परिजन के अनुसार, मृतक कुछ समय से डिप्रेशन में था। थाना प्रभारी एसएस परमार ने बताया कि राजीव कुमार वर्मा (42) मुगलपुरा में ही निजी क्लीनिक चलाता था।
रविवार को वह सुबह से ही वह शराब पी रहा था। पड़ोसियों द्वारा बताए जाने पर दोपहर में उसके भाई मदन मोहन उसे क्लीनिक से लेकर घर पहुंचे। घर में भी राजीव ने शराब पी और उसके बाद उसके बाद कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब कुछ देर बाद परिजन कमरे में पहुंचे तो वह फांसी पर लटका था। मृतक का एक पुत्र है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/330njlB
via IFTTT