शहर में डोर टू डोर सर्वे कर रही टीम के सदस्यों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा गया है। सर्वे करने के दौरान सर्वे टीम का सदस्य संक्रमित पाया गया है, जो शिक्षा विभाग से है। महानंदा नगर में रहने वाले 48 साल के शिक्षक की ड्यूटी पुराने शहर के फाजलपुरा क्षेत्र थी। वे यहां पर डोर टू डोर सर्वे कर रहे थे। शनिवार को उन्हें बुखार आया था, उसके बाद सैंपलिंग करवाई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सर्वे टीम के सदस्य के संक्रमित पाए जाने से टीम के अन्य सदस्यों तथा फाजलपुरा क्षेत्र के अन्य लोगों के भी संक्रमित होने का अंदेशा बना हुआ है। इस प्रकरण में एक लापरवाही यह भी सामने आई है कि सर्वे टीम से लगातार कार्य लिया जा रहा है। टीम का कोई सदस्य बीमार है तो उसे रेस्ट तक नहीं दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का तर्क है कि सर्दी-खांसी व बुखार या सांस लेने में तकलीफ के मरीजों का पता लगाने के लिए शहर में डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है, जिसमें टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी जुटाती है और उसे मोबाइल एप पर लोड करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jLvAj5
via IFTTT