जुलाई में पॉजिटिव मरीजों के मिलने की रफ्तार पहले के तीन महीनों के मुकाबले में अधिक हो गई है। कांटेक्ट हिस्ट्री से यह बात सामने आई है कि नए केस बढ़ने के पीछे लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही ही मुख्य कारण है। 95 प्रतिशत लोगों में संक्रमण भी इसी वजह से हुआ है। लोग मास्क तो लगाते हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान ही नहीं रखते हैं। ऐसे में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए प्रशासन ने दो दिन का टोटल लॉकडाउन लगाया है।
पहले दिन लोगों की सहभागिता से टोटल लॉकडाउन सफल रहा। बाजार हो या फिर मोहल्ले की गलियां... दिन में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा था। मई में किए गए बंद की तरह ही रविवार को भी सड़कों, चौराहों और बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। सुबह के समय कोतवाली चौराहा, मंडी में थाने के सामने, नदी चौराहा और भोपाल नाका पर बाहर निकल आए लोगों को रोकने के लिए पुलिस को सख्ती दिखाई पड़ी। दिन के समय लोग खुद ही अपने घरों से नहीं निकले। बता दें कि एसडीएम आदित्य जैन से दो दिन का टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।
बाहर से जो भी आया, पहले पूछताछ, जरूरी तो आने दिया
मंडी थाने के सामने ही बड़ी संख्या में पुलिस बल दिनभर तैनात रहा। श्यामपुर रोड से आने वाले हर व्यक्ति को रोककर थाने ले जाया गया। यहां पूछताछ में यदि उचित कारण बताया तो उन्हें जाने दिया नहीं तो उनके खिलाफ जुर्माने के कार्रवाई की गई। इस बार भी चैकिंग पाइंट बनाने की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को सौंपी थी। ऐसे में जिलेभर के 17 थानों के बल से करीब 85 से अधिक स्थानों पर पाइंट लगाए गए जो आने-जाने वालों को टोक रहे थे, बहुत जरूरी काम होने पर ही उन्हें जाने दिया गया, नहीं तो वापस घर लौटा दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/301xjJn
via IFTTT