शनिवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में वकील, इंजीनियर के साथ ही डॉक्टर के पुत्र भी शामिल हैं। इनके अलावा पति से संक्रमित हुई पत्नी व भाई से पॉजिटिव होने वाली बहन भी नए मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री में शामिल है। एल्गिन अस्पताल में भर्ती महिला भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। नए मरीजों में अधिकांश ऐसे हैं जिनका संपर्क नगर निगम अधिकारी के परिवार की शादी में गए लोगों या उनसे संक्रमित होने वालों से रहा है।
महानद्दागुलजार होटल के पीछे रहने वाले अधिवक्ता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इनके अलावा साँस की तकलीफ होने पर विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती सुहागी निवासी इंजीनियर भी संक्रमित पाए गए हैं। साईं मंदिर सिविल लाइन पुराने आरटीओ कार्यालय के पास रहने वाले जीसीएफ के डॉक्टर का बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला है, यह शादी में शामिल होने वाले संक्रमित के संपर्क में रहा था। गोरखपुर निवासी महिला नए मरीजों में शामिल हैं, पूर्व में इनके पति भी संक्रमित पाए जा चुके हैं। दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती दमोह निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें जिले के संक्रमितों में शामिल नहीं किया गया है।
6 माह की बच्ची संक्रमित
फुलवारी आनंदकुंज गढ़ा निवासी परिवार के अधिकांश सदस्यों के संक्रमित मिलने के बाद अब उनकी 6 महीने की बच्ची भी संक्रमणा की चपेट में आ गई है। शादी के फोटोग्राफर के बाद अब जागृति नगर अमखेरा निवासी उसका साथी भी कोराेना पॉजिटिव मिला है। शांति नगर निवासी महिला को उसके पूर्व में सक्रमित मिले भाई से कोरोना संक्रमण हुआ है। एक्टिव केस बढ़ने की स्थिति को देखते हुए घर में अलग से रहने की सुविधा होने पर संक्रमित को होम आइसोलेशन में रखने काे ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, इसके लिए मरीज को अपने पास ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर की अनिवार्यता तय की गई है। उसे सुबह-शाम शरीर का तापमान और ऑक्सीजन लेवल उस क्षेत्र के लिए नियुक्त डॉक्टर को बताना जरूरी किया गया है, ताकि तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eE7GCx
via IFTTT