जिले में लगातार आत्महत्या की घटनाएं हो रही हैं। साढ़े तीन साल में 838 लोग आत्महत्याएं कर चुके हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने बुधवार से आसपास अभियान शुरू किया है। इसके तहत पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यदि आपके आसपास संकटग्रस्त व्यक्ति हो और किसी के भी मन में आत्महत्या करने का विचार आ रहा है तो पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7587627160, 7587627161, 7587627162 पर काल करें। पुलिस मनोवैज्ञानिक अाैर डॉक्टर की मदद से आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की काउंसलिंग कर उसका जीवन बचाएगी।
पुलिस कंट्रोल रुम में एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने बुधवार काे आसपास अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया जिले में लगातार आत्महत्या करने की घटनाएं हो रही हैं। साढ़े तीन साल में केवल फांसी लगाकर आत्महत्या करने वालों की संख्या 367 हो गई है। वहीं जहर खाने, ट्रेन के नीचे आने तथा खुद को जलाकर आत्महत्या करने वालों की संख्या कहीं अधिक है। पुलिस द्वारा इन घटनाओं को रोकने के लिए आसपास अभियान शुरू किया है।
समझाइश के लिए एक सेल का किया गठन : इस अभियान के तहत एक सेल का गठन किया है, जो आत्महत्या करने वालों को समझाइश देकर तथा मनोवैज्ञानिक की मदद से उसे आत्महत्या नहीं करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने बताया कि यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति आत्महत्या करने की बात करता है तो पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन लगाने के लिए प्रेरित करें।
3 साल में ऐसा रहा आत्महत्याओं का ग्राफ
साल फांसी जहर कुएं में आग से करंट ट्रेन सेे
2017 128 77 03 4 00 00
2018 136 79 06 10 00 00
2019 149 79 08 06 01 03
2020 97 45 04 02 00 00
कुल 510 280 21 22 01 03
हर थानों में चलाया जाएगा अभियान
एडिशनल एसपी ने बताया जरूरी नहीं है कि हर आत्महत्या करने वाला पुलिस को फोन करे, लेकिन एक भी व्यक्ति को बचा लें तो अभियान सफल रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C1WNMX
via IFTTT