कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया 15 अगस्त के बाद कभी भी शुरू हो सकती है। एडमिशन को लेकर जो असमंजस बारहवीं के रिजल्ट को लेकर था, वह खत्म हो गया है। एमपी बोर्ड का रिजल्ट महीनेभर में आने की उम्मीद है। वहीं सीबीएसई 12 की परीक्षा कराने के बजाय अन्य विकल्प के आधार पर रिजल्ट की घोषणा करेगा, जबकि प्रदेश के यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षा पहले ही रद्द हो चुकी है। सभी में जनरल प्रमोशन की गाइड लाइन के आधार पर मेरिट बनना है। ऐसे में यूजी और पीजी दोनों कक्षाओं में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है।
सरल होगी प्रक्रिया
इधर, शासन ऑनलाइन एडमिशन की नई गाइड लाइन पर चर्चा कर रहा है, अगर एडमिशन ऑनलाइन ही हुए तो दस्तावेज सत्यापन इस बार नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद सीधे सीट और कॉलेज अलॉट होगा। छात्रों को ऑनलाइन फीस ही भरना होगी। इसकी प्रक्रिया भी सरल होगी।
ऑनलाइन अलॉटमेंट की प्रक्रिया एक बार ही होगी
ऑनलाइन अलॉटमेंट की प्रक्रिया तीन के बजाय एक बार ही होगी। बाकी दोनों बार सीधे मेरिट आधार पर कॉलेज लेवल काउंसलिंग हो सकती है। हालांकि इसके लिए आवेदन सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ हो इस पर भी गाइड लाइन जारी होगी। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुरेश सिलावट के अनुसार जल्द गाइड लाइन दोबारा जारी होगी। इसमें कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन जरूरी होगा। एडमिशन की पूरी प्रक्रिया पर भी जुलाई में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ijwXot
via IFTTT