चरगवाँ थाना क्षेत्र में एक लड़की के लापता होने के संदेह में गाँव में रहने वाले पिता-पुत्र को दबंगों ने अगवा किया और कार में बैठाकर समीपी जिले में ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की और पिता को कैद से आजाद कर दिया। किसी तरह वापस अपने घर लौटे पिता ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने उसके पुत्र को दबंगों की कैद से मुक्त कराया है। सूत्रों के अनुसार समीपी ग्राम भरतपुर से एक लड़की के लापता होने पर गाँव में रहने वाले बटई चक्रवर्ती के बेटे विजय पर उसे भगाने का संदेह जताते हुए लड़की के परिजन बटई के घर पहुँचे थे। वहाँ पर बटई और उसके पिता धनीराम से मारपीट कर विजय का पता पूछा और फिर कार में बैठाकर उन्हें समीपी जिला नरसिंहपुर ले जाकर एक मकान में बंधक बनाकर पिता-पुत्र की जमकर पिटाई की। मारपीट के बाद धनीराम को इस शर्त पर छोड़ा गया कि वह अपने पोते विजय को तलाश कर लेकर आये तब विजय के पिता बटई को छोड़ा जाएगा।पूरा घटनाक्रम जानने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर विजय के पिता बटई को कैद से आजाद कराया और अगवा कर बंधक बनाकर मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31BEGs0
via IFTTT