शादी, गिफ्ट, कोरियर, बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड के नाम पर एक युवती और उसके साथियों ने शहर के पेस्टिसाइड्स कारोबारी से चार बार में 9 लाख 69 हजार रुपए ठग लिए। कारोबारी ने शनिवार को क्राइम ब्रांच में शिकायत की है।
क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि घटना पेस्टिसाइड्स कारोबारी सुरेश पाठक के साथ हुई। उनके बड़े भाई मुकेश पाठक ने शिकायत में बताया कि सुरेश ने कुछ दिन पहले शादी डॉट कॉम पर बायोडेटा अपलोड किया था। कुछ दिन बाद उसे एक युवती ने कॉल किया। उसने खुद को यूनाइटेड किंगडम (यूके) से डॉक्टर अस्मिता बताया और शादी का प्रस्ताव दिया। कुछ दिनों बाद दोनों में वाट्सएप चैटिंग शुरू हो गई। 4 जून को युवती ने शादी का रिश्ता पक्का बताकर एक गिफ्ट (लैपटॉप, मोबाइल, वॉच, प्लैटिनम गोल्ड और 310 पाउंड) भेजने का मैसेज किया।
5 जून को कोरियर कंपनी के मैनेजर के नाम से कॉल आया। उसने पाउंड के लिए सर्टिफिकेट बनाने और उसके लिए 89 हजार रुपए चार्ज लगने की बात कही। इस पर सुरेश ने रुपए जमा कर दिए, लेकिन पार्सल नहीं मिला। फिर कहा गया कि विदेशी करेंसी है। रॉयल बैंक के खाते में ट्रांसफर कर निकालना पड़ेगी। इसके लिए 1 लाख 97 हजार रुपए लगेंगे। हमने बैंक में रुपए जमा करा दिए। 8 जून को बैंक से कॉल आया। वहां से कहा गया कि 1 लाख 45 हजार रुपए और लगेंगे। सुरेश ने फिर राशि डलवा दी।
बड़े भाई ने रोका तो नहीं माना, अब पुलिस को शिकायत
मुकेश ने बताया कि युवती ने सुरेश को इंडिया आकर शादी करने का बोला और अपनी सारी कमाई 75 हजार पाउंड उसे ट्रांसफर करने की बात कही। बैंक वालों ने मेरा (मुकेश) खाता मांगा। कहा कि आपके खाते में यूके से 75 हजार पाउंड ट्रांसफर करना हैं। मैंने खाता दिया तो मुझे बताया कि ये सेविंग अकाउंट है। इसमें ये पाउंड नहीं ट्रांसफर होंगे। पाउंड लेने के लिए आपको रायल बैंक स्कॉटलैंड के खाते में अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। वहां से आपके पास एटीएम आएगा। फिर ये रुपए आप निकाल सकेंगे। 15 जून, 19 जून को फिर फोन किया। एटीएम कार्ड के लिए 5.38 लाख जमा करने के लिए कहा। मना करने केे बाद पहले जमा किए गए रुपए मांगे तो बात ही नहीं की।
वीडियो कॉल अटेंड नहीं किया, सिर्फ चैटिंग की
इधर भाई सुरेश ने युवती को पूरी बात बताईं तो उसने रो-गाकर फिर उसे उलझा लिया। कहा- मेरी सारी कमाई (75 हजार पाउंड) बैंक वालों के पास फंस जाएगी तो सुरेश ने उधार लेकर 5 लाख 38 हजार रुपए भी जमा कर दिए। इसके बाद युवती से वीडियो कॉल किया तो वह सिर्फ चैटिंग ही करती रही। ना खुद की पूरी आईडी दी, ना ही वीडियो कॉल पर आई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32vR5OD
via IFTTT