
शुक्रवार शाम तेज बारिश से शहर में 10 से ज्यादा स्थानों पर पेड़ गिर गए और 15 से ज्यादा स्थानों पर जलजमाव हो गया। उद्यान विभाग की टीम ने रात तक सभी सड़कों से पेड़ों को हटाकर रास्ता साफ कर दिया। तेज बारिश के कारण निपानिया, लसूड़िया मोरी, अखंडनगर एयरपोर्ट रोड, नर्मदा कॉलोनी स्कीम 78, नंदानगर, सोलंकीनगर, सिंधी कॉलोनी, आम्रकुंज काॅलोनी, टॉवर चौराहा सहित अन्य स्थानों पर पेड़ गिरे।
उपायुक्त उद्यान प्रतापसिंह सोलंकी ने बताया नंदानगर, चिमनबाग, मूसाखेड़ी, मच्छी बाजार, अभिनंदननगर, हरसिद्धि, रणजीत हनुमान, महेशबाग, भागीरथपुरा, महालक्ष्मीनगर, जिंसी, जगजीवनरामनगर जिंसी हाट मैदान सहित प्रमुख सड़कों पर 1-1 फीट तक पानी भरने की शिकायतें आई। 200 से ज्यादा कॉलोनियों में बिजली गुल हुई।
कलालकुई मस्जिद से चंद्रभागा पुलिया तक रात 8 बजे यह समझ में नहीं आ रहा था कि नाला किस तरफ है और रोड कहां है। नाले में पानी रोड के लेवल तक आ गया था। इसमें भी रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते वाहन फंसते रहे। नई पाइप लाइन बिछाने के बाद भी यहां की जलजमाव की समस्या खत्म नहीं हो पाई। इधर, बारिश के बाद औसत के आंकड़े से शहर 11 इंच दूर है। सितंबर में भी अच्छी बारिश के आसार हैं।

तीन पुलिया क्षेत्र में पेड़ गिरा तो उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने उसे मुश्किल से हटाया।




भारी बारिश के बावजूद बिजली कंपनी के कर्मचारी मरम्मत करते रहे। पेड़ गिरने से तार टूट गए, जिन्हें ठीक करने में 4-5 घंटे लगे।


पलासिया चौराहे पर एक फीट था पानी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aPQdH0
via IFTTT