धुलकोट क्षेत्र के एक खेत में नवजात बालिका मिली। किसान को सोयाबीन फसल के बीच से बालिका के रोने की आवाज सुनाई दी। इससे वह डर गया। उसने एंबुलेंस 108 को सूचना दी। इसके पहुंचने पर बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार दोपहर 2.30 बजे की है। ग्राम इमलीपानी के हरसिंग पटेल फाल्या के बामलिया पिता बेचान के खेत में बच्ची के रोने की आवाज आई। खेत मालिक ने जाकर देखा, तो वहां नवजात बालिका थी। उसकी नाल भी नहीं कटी थी। इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी। पहले तो किसान डर गया लेकिन नवजात की जान बचाने की सोचकर उसने तुरंत एंबुलेंस 108 को फोन किया। कुछ ही देर में एंबुलेंस आ गई। एंबुलेंस के आने तक बामलिया बालिका के पास ही खड़ा रहा, ताकि उसे कुछ नुकसान न हो। एंबुलेंस के ईएमटी पवन कुंभकर और पायलट अजय थाटे ने बालिका को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इसके बाद बालिका को जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती किया गया। बालिका का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है। धुलकोट चौकी प्रभारी रामप्रसाद त्रिपाठी ने बताया नवजात के मिलने के संबंध में अभी तक सूचना नहीं है। इस संबंध में कोई शिकायत करता है तो जांच कर बच्ची को फेंकने वाली महिला की तलाश की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kSOuVZ
via IFTTT