प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पॉजीटिव केसों के लिए सबसे बड़े कारण अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजन माना है। इन कार्यक्रमों में एक साथ लोग मिलते हैं और इससे संक्रमण भी कई जगह फैलता है। इन कार्यक्रमों को सख्ती से रोकने के लिए शासन ने सभी कलेक्टरों को निर्देश भी दिए हैं। किल कोरोना अभियान टू में भी शासन ने सभी को इस तरह के आयोजनों पर 14 अगस्त तक रोक लगाने के लिए कहा है। इंदौर में इस दौरान संक्रमण दर सात से नौ फीसदी के बीच आ रही है। जो जून माह में औसतन तीन फीसदी थी।
कबूतरखाना व आशीष रिजेंसी में 9-9 पॉजिटिव
जिले में अभी तक 1066 कॉलोनियों में फेल चुके कोरोना के नए मामले अब 11 और एरिया में फैल गया है और गांधी ग्राम, राजोदा, पार्क रेसीडेंसी राउ, शिव विनायक टावर, रॉयल स्टेट धार नाका, तंबोली मोहल्ला बेटमा, संवाद नगर में नए मरीज मिले हैं। कबूतर खाना व आशीष रिजेंसी, पीपल्याहाना पर नौ-नौ पॉजिटिव एक साथ मिले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xp4Jjm
via IFTTT