नगर में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़ रही है। लोगों की लापरवाही के कारण यह आकड़ा कहीं परेशानी न बन जाए। इतना ही नहीं अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित आ रहे हैं। इसका कारण है नियमों की अनदेखी करना। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद भी नगर में लोग बेपरवाह बने हुए हैं, जबकि सबसे बड़ा खतरा बाजार में है। लॉकडाउन के दौरान दुकानों के सामने जो सोशल डिस्टेंस पालन के लिए सर्कल बनाए थे, वे अब मिट चुके हैं। पिछले कई दिनों से बाजार में बड़ी संख्या में खरीदार आ रहे थे। वहीं दुकानदार भी निर्धारित सीमा से बाहर सामाग्री जमा रहे हैं। इससे बाजार में भीड़ की स्थिति बन रही है। ऐसे में लोगो को संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
कोविड-19 की गाइडलाइन में सुरक्षा, सतर्कता को लेकर जो नियम बनाए हैं, उनका लॉकडाउन के समय तो खूब पालन हुआ, लेकिन अनलॉक में उतनी ही नरमी बरती जा रही है। दुकानों पर खरीदी के दौरान न तो ग्राहक नियम का पालन कर रहे हैं और न ही दुकानदार। कोविड-19 की गाइडलाइन में स्पष्ट है कि ग्राहकों के बीच सामाजिक दूरी बनी रहे। दुकानों पर हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर, साबुन व पानी का इंतजाम होना चाहिए, लेकिन नगर के बाजार में अधिकांश दुकानों पर ऐसा कोई भी इंतजाम नहीं है। लोगों ने अभी भी सावधानी नहीं बरती तो स्थिति बिगड़ सकती है। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की टीम सड़क पर निकलकर लोगों और दुकानदारों से नियमों का पालन कराती रही है, लेकिन अनलॉक में प्रशासन ने भी बाजार में जैसे लोगों को ढील दे रखी है। नियमों के पालन में कुछ सख्ती वर्तमान में आवश्यक है।
बाजार व्यवस्था को लेकर सख्त निर्णय की जरूरत
नगर की बाजार व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। इसमें सोशल डिस्टेंस का पालन करना, मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है, लेकिन नियमों का पालन नहीं हो रहा है। सामाजिक दूरी का भी उल्लंघन हो रहा है। ऐसे में प्रशासन को पहले की तरह योजना बनाकर कार्य करना हाेगा। दिन के समय ठेलागाड़ी, चाैपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है।
नियम पालन कराने सख्त कार्रवाई करेंगे
अन्य स्थान व क्षेत्र में संक्रमित के आंकड़े को देखते हुए सभी को सजग रहने की जरूरत है। बाजार व बड़े कस्बों में नियमों का पालन कराने पुलिस प्रशासन के साथ कार्रवाई की जाएगी।
आर.पी. वर्मा, एसडीएम, महिदपुर
नए क्षेत्र फकीर मोहल्ला में निकला 55 वर्षीय संक्रमित, अब तक हुए 59 लोग पॉजिटिव
महिदपुर | मंगलवार को नए क्षेत्र से कोराना का संक्रमित आया। डाॅ. नितिन आचार्य के अनुसार फकीर मोहल्ला क्षेत्र से 55 वर्षीय व्यक्ति का फीवर क्लिनिक के आधार पर संदिग्ध आने पर सैंपल लेकर जांच के लिए उज्जैन भेजा था। इसकी मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तहसील में अब तक 59 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से अधिकांश स्वस्थ को होकर घर लौट आए हैं। इधर, कोराना मुक्ति के लिए संचालित एक माक्स अनेक जिंदगी अभियान के तहत बुधवार को नगर पालिका गेट पर कर्मचारियों द्वारा 185 जरूरतमंदों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शास्त्री ने मास्क का उपयोग करने के फायदे बताते हुए मास्क बैंक में मास्क दान करने का अनुरोध किया। मंगलवार को 100 मास्क मुबारिकभाई मुल्तानी ने मास्क बैंक में दिए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XvxcEh
via IFTTT