स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर ने चौका लगा लिया। इसके लिए सबसे बड़ा कारण इंदौर की जनता का फीडबैक रहा। जनता का धन्यवाद अदा करने के लिए नगर निगम ने शुक्रवार को रवींद्र नाट्य गृह में आयोजन रखा। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुए इस कार्यक्रम में नेताओं ने निगम के 400 अधिकारी व कर्मचारियों के साथ इंदौर को पांचवीं बार भी नंबर वन बनाने की शपथ ली।
पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने बताया कि इंदौर को 4242 शहरों में पहला स्थान मिला है। यह जनता, सफाई मित्र और सभी की मेहनत का फल है। जब मैं विधायक थी, तब कचरा पेटी देखकर बुरा लगता था। झाबुआ में जब चुनावी दौरे पर थी, तब वहां देखा था कि कचरा गाड़ी गाना बजाते हुए आती है और लोग उसमें कचरा डाल देते हैं। इससे प्रेरणा लेकर इंदौर में लागू किया। कड़ी मेहनत का फल मिला, हमें आगे बहुत काम करना है। अब मेरा संकल्प कान्ह नदी को साफ स्वरूप में बहते हुए देखना है।
सांसद लालवानी ने सुनाई दूसरे सांसद की कहानी, बोले- कैसे टैक्सी वाले ने कर दिया था शर्मिंदा
सांसद शंकर लालवानी ने एक सांसद का किस्सा सुनाते हुए कहा वे एयरपोर्ट पर उतरे थे और उज्जैन जाने के लिए टैक्सी ली थी। उन्होंने बैग का टैग निकालकर टैक्सी से फेंक दिया था। टैक्सी वाले ने गाड़ी आगे रोककर खुद टैग को उठाया तो सांसद शर्मिंदा हो गए। अब हमें पांचवीं बार की तैयारी अभी से करना है। प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कोई भी काम पूरी लगन के साथ करना चाहिए। इंदौर के विश्वास, स्नेह को मैं प्रणाम करता हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aM4T9N
via IFTTT