जिले में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। पिछले दिनों जोबट क्षेत्र में कई बाइक चोरी हुई। विभिन्न थानों में रोजाना बाइक चाेरी की शिकायतें हो रही थी। लेकिन अब बाइक चोर गैंग पकड़ी जा चुकी है। जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय गैंग के 3 बदमाशों को धार क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। इन बदमाशों में एक बदमाश नानपुर थाना क्षेत्र का है। क्राइम ब्रांच प्रभारी संतोष पांडे ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 17 बाइक जब्त की गई है। जो आरोपियों ने जिला धार, झाबुआ, खंडवा, मंदसौर एवं गुजरात राज्य के विभिन्न जिलों से चुराई थी। उन्होंने बताया बदमाश चुराई हुई बाइक को आलीराजपुर जिले में 8 से 10 हजार रुपए में अवैध शराब सप्लाय करने वालों को बेचते थे।
पांडे ने बताया क्राइम ब्रांच धार को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम बराड़ व बगोली के रहने वाले दिलीप अलावा व जितेंद्र पलासे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर धार जिले एवं आसपास के जिलों से बाइक चुराने में सक्रिय है। वे तीनों चोरी की 3 बाइक बेचने के लिए थाना सरदारपुर भोपावर ग्रिड के पास खड़े हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम का गठन किया।
क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना सरदारपुर पुलिस टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए भोपावर ग्रिड के पास पहुंचे जहां पहले से ही मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिए के 3 व्यक्ति, 3 बाइक लेकर खड़े दिखे, जो पुलिस को देखकर घबराते हुए भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा, नाम पता पूछा तो कभी कुछ- कभी कुछ बताने लगे।
अंधेरे में मकान व दुकान के सामने खड़ी बाइक ताला तोड़कर ले जाते
तीनों आरोपियों ने उनके पास बाइक के कागज मांगने पर नहीं होना बताया। चोरी की शंका होने से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि बाइक चोरी की है। एक बाइक की डिक्की में 1 लोहे की टामी भी रखी हुई थी। आरोपियों ने बताया कि हम तीनों रात के अंधेरे में मकान व दुकान के सामने खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर चुरा ले जाते थे। आरोपियों की निशानदेही पर 17 बाइक और जब्त की गई।
यह हैं तीन बदमाश
जितेंद्र पिता स्व. रेमसिंह पलासे (20) निवासी ग्राम बगोली पलासिया फलिया थाना टांडा जिला धार
दिलीप पिता वेरसिंह अलावा (19) निवासी ग्राम बराड़ तडवी फलिया थाना टांडा जिला धार
रवि पिता इंदरसिंह डोडवे (26) निवासी ग्राम बड़ी हथवी थाना नानपुर जिला अलीराजपुर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PsjLQW
via IFTTT