जनपद सभाकक्ष में गुरुवार काे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में सीएमएचओ ने सभी आवश्यक सेवाएं, जो स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, बच्चों को प्रदान की जाती हैं, उनपर त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बीएमओ डॉ. शैलेन्द्र साहू ने बताया सीएमएचओ ने गर्भवती महिलाओं के त्वरित पंजीयन करने, हाईरिस्क महिलाओं को चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर आवश्यक दवा उपलब्ध कराने तथा समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने को कहा। इसके अलावा मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए आवश्यक गाइड लाइन फाॅलो करने, सभी बच्चों का टीकाकरण करने के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाई। इसके अलावा रिक्त एएनएम वाले सेंटरों पर शीघ्र व्यवस्था का आश्वासन दिया। बैठक में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की ऐसी गर्भवती महिलाओं को जिनकी डिलेवरी में कम समय रहता है, उन्हें ड्यू डेट से 2 दिन पहले ही प्रसव सुविधा केंद्र पर पहुंचाने के लिए कहा। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी एके भट्ट, बीईई भगतसिंह, बीपीएम, समस्त एएनएम एवं सेक्टर सुपरवाइजर मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gFx50k
via IFTTT