कोरोना संक्रमण, लॉक डाउन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना में फेरबदल किया है। अब उज्ज्वला योजना के हितग्राही सितंबर तक मुफ्त सिलेंडर की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पात्र हितग्राहियों को पहले शासन द्वारा मुफ्त गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया था। जब कोरोना संक्रमण की चपेट में देश आया और लॉकडाउन लगा तो केन्द्र सरकार ने घोषणा की थी, कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं को तीन सिलेंडर की रिफिलिंग बिल्कुल मुफ्त की जाएगी। अप्रैल, मई, जून तीन माह के लिए यह घोषणा की गई थी। इस योजना में पात्र महिलाओं के बैंक खाते में एडवांस में एक रिफिल की राशि जमा करवा दी गई थी। उसके बाद महिलाअाें को नकद राशि देकर रिफिलिंग करवाना था। गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करवाई वैसे ही दूसरे माह के लिए हितग्राही के खाते में एडवांस में राशि जमा हो जाती है।
नहीं होती थी गैस खत्म, अवधि बढ़ाने की रखी थी मांग : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अधिकांश हितग्राही ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासी एलपीजी के साथ दूसरे ईंधनों का भी उपयोग करते हैं। जिसके कारण एक माह में गैस सिलेंडर खत्म नहीं होता। योजना सिर्फ तीन माह के लिए थी, इस कारण योजना का लाभ लेने से सैकड़ों महिलाएं वंचित हो गई थीं और सभी यह मांग कर रहे थे, कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क रिफिलिंग का लाभ प्राप्त करने की अवधि को बढ़ाया जाए। गैस एजेंसी भी शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ देना चाहती थी, इसलिए गैस एजेंसियों ने भी अवधि बढ़ाने की मांग की थी।
30 सितंबर तक मिलेगा लाभ : केन्द्र सरकार द्वारा अब इस योजना की अवधि तीन माह के लिए आगे बढ़ा दी गई है। 30 सितम्बर तक भी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकेंगी। सभी के बैंक खातों में एक रिफिलिंग की राशि एडवांस में जमा की जा चुकी है।
तीन हजार से अधिक महिलाएं थीं वंचित
गैस एजेंसी के अनुसार आमला ब्लॉक में 12 हजार 258 महिलाएं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही है। इसमें से 9 हजार महिलाआंे ने ही समय अवधि में निशुल्क योजना का लाभ लिया था। 3000 से अधिक महिलाएं योजना का लाभ लेने से वंचित थीं।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में पहले की अपेक्षा फेरबदल किया है। अब पात्र महिलाएं 30 सितंबर तक रिफिलिंग का लाभ ले सकती हैं।
कमल मालवी, मैनेजर, गैस एजेंसी आमला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gBCt4G
via IFTTT