नगर पालिका का अमला गुरुवार काे सड़क पर लगे ठेेले हटाने पहुंचा। सतरस्ता से लेकर इंद्रा चाैक तक हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में अमले ने औपचारिकता ही पूरी की। नपा के अमले ने सड़काें पर जगह जगह लगे हाथठेले वालाें काे सब्जी बाजार या वार्ड में भेजने की कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई। हालांकि सब्जी बाजार बनने के बाद भी सब्जी वाले भी सड़काें पर जमें हैं। नपा अधीक्षक प्रशांत जैन ने बताया हाथ ठेले काे हटाने कर जब्त करने की कार्रवाई की। हाथठेले को वार्ड में जाकर सब्जी बेचने के लिए कहा जा रहा है।
हाथठेले वाले नपा को देते हैं राजस्व, इसलिए नहीं हटते
नपा का अमला सड़काें पर हाथठेला खड़ा कर सामान बेचने वालाें से बाजार बैठकी की रसीद दे देता है। वह अमला उनकाे नियत स्थान पर भेजने के बाद रसीद काे काटने की कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसकाे लेकर भी नपा अधीक्षक ने राजस्व निरीक्षकाें से कार्रवाई करवाने की बात कही है। वहीं पिछले तीन साल में सड़क सुरक्षा और यातायात काे लेकर अभी तक यातायात विभाग नपा के साथ पार्किंग काे लेकर प्लान नहीं बना पाया है। जगह-जगह जाम लगने पर भी यातायात विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XCrXTg
via IFTTT