चावल से लोड एक ट्रक को खाद्य अधिकारी ने संयुक्त कार्रवाई कर जब्त किया है। स्टाेर संचालक चावल की बोरियों को ट्रक में लदवाकर उत्तरप्रदेश भेज रहा था। हालांकि अभी सरकारी चावल का स्पष्ट नहीं हुआ है। खाद्य अधिकारी संदीप पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि नाराई चौकी के पीछे आकाश साहू दो कमरे लेकर स्टोर किए हुए हैं। यहां चावल की बोरियों को ट्रक में रखवाकर लोड करवा रहा है।
नाराई चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया के साथ मौके पर पहुंचकर पूछताछ की गई। जिसमें ट्रक में लोड 338 बोरियों को उत्तरप्रदेश भेज रहा था। जिसे मौके जब्त किया गया। खाद्य अधिकारी पांडे ने बताया कि ट्रक में लोड बोरियों में सरकारी बोरियां नहीं है।
व्यापारी का कहना है कि वह बरूआ सागर सहित अन्य स्थानों से खरीदकर चावल को एकत्रित किया था। वही अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के व्यापार करने के लिए मंडी से लाइसेंस होना आश्वयक है। व्यापारी के पास लाइसेंस है या नहीं है। इसकी जांच की जाएगी। कल मंडी में अधिकारियों से संपर्क कर दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kPUFtN
via IFTTT