शहर की वर्धमान काॅलाेनी में घर में अकेली रह रही एक बुजुर्ग महिला की रविवार की सुबह माैत हाे गई। पड़ाेसियाें ने काेराेना की आशंका जताते हुए उनके बांसवाड़ा राजस्थान में रह रहे बेटे काे काॅल किया, लेकिन उनसे बात नहीं हाे पाई। इसके बाद माेतीनगर पुलिस माैके पर पहुंंची और स्वास्थ्य
विभाग की टीम बुलाई। सैंपलिंग के बाद रिश्तेदार व पड़ाेस के लाेगाें ने प्राेटाेकाॅल के तहत उनका अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे काे देर से खबर मिली। इसके बाद वे सागर के लिए रवाना हाे गए थे।
जानकारी के अनुसार वर्धमान काॅलाेनी निवासी 80 वर्षीय सुंदरबाई पिता भागचंद जैन घर में अकेली रहती थी। उनका अनंदी लाल जैन शिक्षक हैं जाे कि बांसवाड़ा राजस्थान में रहते हैं। सुबह करीब 10.30 बजे उनकी माैत हाे गई। जब दिनभर घर में काेई हलचल नहीं हुई ताे पड़ाेसियाें ने घर के अंदर झांककर देखा। सुंदरबाई दम ताेड़ चुकी थीं। पड़ाेस के लाेगाें काे काेराेना से माैत की आशंका के चलते पुलिस काे खबर दी। जब उनके बेटे काे फाेन लगाया ताे उनसे बात नहीं हाे सकी। माेतीनगर टीआई सतीश सिंह ने बताया कि छिरारी गांव से उनके रिश्तेदार अा गए थे। रिश्तेदार व पड़ाेस के लाेगाें ने उनका अंतिम संस्कार किया।
शनिवार सुबह हुई थी मां से बात
बांसवाड़ा में शिक्षक अनंदी लाल जैन ने बताया कि माेबाइल का नेटवर्क न मिल पाने के कारण मुझे मां के निधन की खबर देर से मिल पाई। मैं सागर के लिए रवाना हाे गया हूं। मेरी शनिवार सुबह मां से बात हुई थी। उनका कहना था कि मैं ठीक हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PUAlZY
via IFTTT