रतागढ़ के बाद अब असीरगढ़ रोड पर चांदनी से करीब एक किमी दूर बाघ देखे जाने की बात कही जा रही है। बाघ का करीब 9 सेकंड का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें रोड किनारे खेत से बाघ जाता दिख रहा है। हालांकि इसके बाद वन विभाग के अमले ने मौके पर जांच की लेकिन यहां बाघ के पंजों के निशान नहीं मिले।
यह वीडियो शनिवार को बाइक से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों द्वारा बनाए जाने की बात कही जा रही है। यह वीडियो वन विभाग के पास भी पहुंचा। पिछले दिनों रतागढ़ के पास केले के खेत में कई बार बाघ नजर आया था। तब यहां वन विभाग ने नाइट विजन कैमरे लगाए थे लेकिन बाद में हटा लिए। 8 दिन पहले बाघ ने तीन बकरियों का शिकार किया था। हालांकि अब तक वन विभाग के रिकार्ड में बाघ दर्ज नहीं है। अब विभाग द्वारा असीर-चांदनी रोड पर नाइट विजन कैमरे लगाने की बात कही जा रही है।
रतागढ़ की रिपोर्ट भोपाल तक पहुंची, सतर्कता नहीं
रतागढ़ के खेत में बाघ नजर आने पर वन विभाग ने रिपोर्ट भोपाल तक भेजी थी लेकिन भोपाल से यहां कोई टीम नहीं आई। न ही बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। अधिकारियों का कहना था जब तक नाइट विजन कैमरे में बाघ की उपस्थिति दर्ज नहीं होती, तब तक न तो टीम आ सकती है न ही पिंजरा लगा सकते हैं।
^वाघ का वायरल वीडियो मेरे पास भी आया है। इसके बाद टीम को जांच के लिए भेजा। यहां पंजों के निशान नहीं मिले। वीडियो की हकीकत का पता लगा रहे हैं।
-गोपाल उईके, रेंजर, नेपानगर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FswqS9
via IFTTT