नगर अब यदि आप बिना मास्क लगाए घर से निकले तो नगर पालिका आपका चालान तो काटेगी ही, साथ ही आपको दो मास्क भी दिए जाएंगे, ताकि चालान कटवाने के बाद आप मास्क लगा सको। एक दिन पहले याने मंगलवार को जिले में भी एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान की शुरुआत हुई। स्थानीय नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी पहले दिन लोगों को समझाइश देकर मास्क बांटते नजर आए। बाजार तथा मुख्य चौराहों पर लोगों को रोककर उन्हें मास्क की अहमियत बताते हुए मास्क दिए गए।
एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से रोकना है। नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा ने बताया कि वे आमजनों के बीच जाती हैं, लेकिन कई लोगों के संपर्क में आने के बाद भी मास्क और दस्ताने के कारण वे संक्रमण से बची हुई हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लोग लापरवाह हो रहे हैं। मास्क कोरोना से बचने का सबसे सरल उपाय है।
पार्षद भी दे रहे समझाइश: बता दें कि नगर पालिका के पार्षद भी अपने-अपने वार्डों में आमजनों को सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश दे रहे हैं। लेकिन अब एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान से संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी। क्योंकि कई बार चालान के बाद भी लोग मास्क नहीं खदीदते। लेकिन अब चालान बनने के साथ ही नपा का अमला उसे मास्क देगा। ऐसे में व्यक्ति मास्क का उपयोग करेगा।
वार्डों में बनाई जाएगी समिति
शहर के सभी 35 वार्डों में स्वयं सेवकों की समिति बनाई जाएगी। समिति के सदस्य घर-घर जाकर नागरिकों को पंपलेट वितरित करेंगे। साथ ही गर्म पानी पीने, ठंडी वस्तुओं के उपयोग से बचने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश देंगे।
रोज बनाए जा रहे चालान
नगर में बिना मास्क के बड़ी संख्या में लोग घूमते हुए देखे जा सकते हैं। पिछले दिनों में करीब 50 से अधिक लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। इसमें दुकानदारों के अलावा बाजार में घूमते हुए लोगों पर कार्रवाई की गई है। इन लोगों से करीब 7 हजार रुपए से अधिक की राशि वसूल की जा चुकी है। सीएमओ का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार कर नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i69R3I
via IFTTT