शनिवार तड़के करीब 4 बजे चली तेज आधी में आधा दर्जन से अधिक गांवों में मक्का फसल खेत में बिछ गई। पावरझंडा के किसान रामनाथ यादव, शिवनाथ यादव, माखन यादव, रामबिलास भलावी, रायपुर के हरिराम मर्सकोले, शिवकुमार मालवीय ने बताया अधिक नुकसान हुआ है।
पावरझंडा, जामनगरी, सेमलपुरा, जामुनढाना, रायपुर, हीरावाड़ी, मूढ़ा, कछार तक मक्का फसल आड़ी हो गई है। किसान बाेले प्रति एकड़ 30 से 35 हजार रुपए का नुकसान है। कृषि विकास अधिकारी आरके उइके ने बताया जानकारी मिली है, जल्द आवश्यक कार्रवाई करेंगे। तहसीलदार वैद्यनाथ वासनिक ने कहा पटवारियों से स्थिति की जानकारी मांगी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yscsxx
via IFTTT