पेटलावद और थांदला क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी उज्जैन जिले के हैं और रात के अंधेरे में सूने मकानों को निशाना बनाते थे। आरोपियों ने जिन वारदातों को कबूला है उसमें पेटलावद के वकील बलदेवसिंह राठौर के घर हुई बड़ी चोरी भी शामिल है। गुरुवार को पेटलावद थाना परिसर में एसपी आशुतोष गुप्ता ने आरोपियों को पेश कर वारदातों का खुलासा किया। एसपी के मार्गदर्शन में एसडीओपी बबीता बामनिया ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी। एसपी गुप्ता ने बताया 3 व 4 अगस्त की दरमियानी रात को थाना प्रभारी संजय रावत को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग थांदला-पेटलावद मेन रोड ग्राम खोरिया घाटी नाले के पास रोड पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं।
इस पर थाना प्रभारी ने उप निरीक्षक अशोक बघेल, सूबेदार कमल मिंदल पुलिस बल के साथ दो दल बनाकर आरोपियों की घेराबंदी करने पहुंचे। इस दौरान आरोपी ठाकुर पिता तेजलिया सिसौदिया (पारदी) निवासी बपईय्या जिला उज्जैन, कुलदीप पिता विष्णु पंवार (पारदी) निवासी पासलोद थाना उन्हेल जिला उज्जैन, रणावतसिंह उर्फ अजय पिता रावत सिसौदिया (पारदी) ग्राम उटासरा थाना घटिया जिला उज्जैन, कलाल पिता देवशंकर सोलंकी (पारदी) निवासी ग्राम बपईय्या जिला उज्जैन, शोल्जर पिता राजकुमार सिसौदिया (पारदी) निवासी ग्राम कंडारिया थाना महाकाल जिला उज्जैन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों के विरूद्ध थाना पेटलावद में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से एक बांस का डंडा, एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, करीब 4 फीट का एक लोहे का सरिया, एक धारदार छुरा, एक धारदार तलवार सहित तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
गिरफ्त में आए आरोपियों ने इन वारदातों को कबूला
इसी साल 30 जून को बलदेव पिता प्रवीणचंद्रसिंह राठौर निवासी माधव कॉलोनी पेटलावद के सूने घर में इन्हीं बदमाशों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया। वे यहां से सोने व चांदी के आभूषण व नकदी चुराकर ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों से तीन सोने की चूड़ी, एक सोने की आड़, एक चांदी का ग्लास, एक चांदी की चम्मच, तीन जोड़ी पायल चांदी की (6 नग ), 3 नग चांदी की चेन, एक जोड़ी चांदी की पायल (2 नग), एक बाजूबंद सोने का, एक चांदी की प्लेट जब्त की।
कालूसिंह पिता रामा मुनिया निवासी ग्राम चापानेर राखी का सामान खरीदने पेटलावद आए थे। वे पुराना बस स्टैंड पर खड़े थे तभी अज्ञात आरोपी उनका मोबाइल चुरा ले गया था। यह मोबाइल भी जब्त किया गया।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में थांदला में भी चोरी करना कबूला। 11 फरवरी 20 की रात प्रमोद पिता रामचंद्र नायर के घर में घुसकर 23 हजार रुपए नकद चुरा थे। 17 मार्च को दिनेश पिता बाबू चारेल निवासी रतनाली (थांदला) के सूने मकान से जेवर, 25 जून को मुकेश पिता दलिया निवासी रूंडापाड़ा के घर से चांदी का कंदोरा चुराया था। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस टीम काे पुरस्कृत करेंगे, एसपी ने की घोषणा
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी संजय रावत, उप निरीक्षक अशोक बघेल, सूबेदार कमल मिंदल, वीरेंद्रसिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक महेश भामदरे (थाना मेघनगर), प्रधान आरक्षक हितेंद्र चंद्रवंशी, दिग्विजयसिंह, आरक्षक नानूराम, दगल, अनिल, वीरेंद्र, लालसिंह का सराहनीय योगदान रहा। एसपी ने सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ih0Kxa
via IFTTT