हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के सदस्यों ने तहसील के अनेक ग्रामों में श्री राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए। मांडवी के अध्यक्ष मधुसूदन अमरूते ने बताया कि मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर देहगुड़, जावरा, मांडवी एवं सातनेर में सनातन धर्मावलंबियों ने घरों में हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड का पाठ किया। हर्षित युवाओं ने पटाखे फोड़कर अपने आनन्द को व्यक्त किया। कार्यक्रम में कस्तूरचंद बोरबन, अभिनंदन, रामकिशोर हारोड़े, रामदास नरवरे, शैलेंद्र नरवरे, कमलेश पट्टैया, रवि धाकड़, वैभव सोनी, गौतम झाड़े आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
हजारों दीपों से राेशन हुआ नगर, ग्रामीण अंचलों में मनी दीपावली
आमला| राम जन्मभूमि में निर्मित होने वाले मंदिर के भूमिपूजन की खुशी नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी मनाई। सुबह राम जन्मोत्सव समिति आमला ने नगर में प्रभात फेरी निकाली। ग्रामीण अंचलों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रीराम भक्तों ने शोभायात्रा निकाली। ग्रामीण अंचलों में भी श्रीराम भक्तों ने दीप जलाकर दीपावली का एहसास करा दिया।
दीपकों से बनाई आकर्षक रंगोली : ग्राम जम्बाड़ा में महाकाल ग्रुप द्वारा भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजन किए गए। युवाओं ने 1 हजार से अधिक दीपकों से रंगोली सजाई। जय श्रीराम, शुभ-लाभ लिखा और स्वस्तिक और ऊँ बनाया।
मंदिर हुए राेशन : भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर नगर के मंदिरों को भी राेशन किया। मां बगलामुखी मंदिर परिसर में दीपमाला सजाई। इतवारी चौक स्थित भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर को भी हजारों दीपकों से राेशन किया। साथ ही नगर के श्रीराम मंदिर और ग्रामीण अंचलों के श्रीराम मंदिरों को भी दीपकों से सजाया गया।
पीपल का पौधा रोपा, दीप भी जलाए अयोध्या : हसलपुर आमला स्थित राम मंदिर परिसर में समाजसेवी अकरम खान ने अपने हाथों से पीपल का पौधा रोपा और उसे पालने का संकल्प भी लिया। साथ ही अकरम खान ने अपने आवास और अपने प्रतिष्ठान पर दीप भी जलाए। इस अवसर पर प्रमोद हारोड़े, मनोज विश्वकर्मा, रोहित दुबे, मनोज यादव, पप्पू सिंगड़े, मनीष बेले, जोसेफ रेड्डी, दिलीप वाघमारे, सतीश बेले आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33yneWl
via IFTTT