जिले में ट्रूनाॅट मशीन से काेराेना की जांच करने वाली कंफर्मेट्री किट खत्म हाे गई है। इसके कारण अब काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें को कंफर्म करने के लिए सैंपल भाेपाल भेजे जा रहे हैं। मंगलवार 4 अगस्त से इटारसी में कंफर्मेट्री किट नहीं हाेने के कारण जांच बंद हाे गई है। अब मरीज की पहली जांच में पाॅजिटिव मिलने के बाद उसकी रिपाेर्ट कंफर्म करने के लिए जांच भाेपाल एम्स में भेजी जा रही है। जांच रिपाेर्ट के लिए एम्स से रिपाेर्ट आने का इंतजार मरीजाें और स्वास्थ्य दाेनाें काे करना पड़ता है। काेविड सेंटर और क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती मरीजाें में भी देरी से जांच रिपाेर्ट आने पर असंताेष है। जिले में इटारसी और पिपरिया में काेराेना सैंपलाें की जांच की जाती है। अब इटारसी में कंफर्मेंट्री किट खत्म हाे गई है। जबकि पिपरिया में सिर्फ 5 कंफर्मेंट्री किट बची हुई हैं। किट खत्म के कारण जिले में सैंपलिंग की संख्या फिर से कम हाे गई है। जबकि प्रमुख सचिव नीरज मंडलाेई के 23 जुलाई काे निरीक्षण दाैरे के बाद जिले में काेराेना की सैंपलिंग बढ़ने से आकड़ाें में जबरदस्त उछाल आया था। अब इसमें कमी आ गई है। पहले की तुलना में सैंपल भी कम लिए जा रहे है।
कंफर्मेट्री किट से होती है पॉजिटिव की दूसरी जांच
काेराेना के सैंपल की पहली जांच में अगर काेई व्यक्ति पाॅजिटिव आ जाता है ताे उसकी दूसरी जांच की जाती है। जिसमें कंफर्मेट्री किट का उपयाेग किया जाता है। इसके बाद यह घाेषित किया जाता है कि जिस सैंपल की जांच की गई वह पाॅजिटिव पाया गया है। जिले में अभी तक कंफर्मेंट्री किट सिर्फ 140 ही मिली थी। जाे अब खत्म हाे गई है। वहीं स्क्रीनिंग करने वाली 1200 किट भी खत्म हाे चली है। जिले में सिर्फ 250 किट ही शेष बची हैं।
ट्रूनाॅट मशीन में कंफर्मेट्री किट से पाॅजिटिव केस की जांच की जाती है। कंफर्मेट्री किट की शार्ट सप्लाई है। इसलिए हम दूसरा सैंपल भाेपाल एम्स भेजते हैं।
डाॅ.सुधीर जैसानी,सीएमएचओ
भारत सरकार से हमें किट उपलब्ध हाे गई है। एक दाे दिनाें में सभी जिलाें में सप्लाई भेज दी जाएगी। इसकी कमी नहीं हाेगी।
फैज एहमद किदवई, प्रमुख सचिव,स्वास्थ्य विभाग भाेपाल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EPGyEb
via IFTTT