बुधवार को जिले में 6 और संक्रमित सामने आए हैं। इनमें सीहोर शहर के 4 और बुदनी के 2 लोग हैं। इस तरह से अब तक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 311 पर पहुंच गया है। बता दें कि जिले में अब तक 12 संक्रमित कोरोना से जीवन हार चुके हैं। वहीं 173 लोग ठीक होकर घर लौट गए। बुधवार को भी 2 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर पहुंचे। ये दोनों सीहोर के पल्टन एरिया क्षेत्र के हैं। बता दें कि पिछले एक महीने में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
बुधवार को जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उनमें तीन लोग तो नेहरू कॉलोनी के ही हैं। इसके साथ ही शहर के ही वैशाली नगर निवासी एक युवक भी संक्रमित पाया गया। यही नहीं बुदनी के कमलकुंज निवासी और आजाद ढाबा निवासी दो व्यक्ति भी पॉजिटिव पाए गए। सीएमएचओ ने बताया कि बुधवार को जिलेभर में से 109 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। इनमें सीहोर के 49, बुदनी के 20, आष्टा के 19, इछावर के 12 और नसरुल्लागंज के 9 संदिग्धों के सैंपल शामिल हैं।
126 का चल रहा उपचार : जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 311 पहुंच गई है। इनमें से 12 की मौत हो गई, जबकि 173 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। लेकिन अब भी जिले में 126 लोग संक्रमित हैं। कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में इनका उपचार चल रहा है।
125 दिन बाद रेहटी में मिला कोरोना पॉजिटिव
रेहटी | नगर करीब 125 दिनों से सुरक्षित था लेकिन बुधवार को कोठारी कॉलोनी निवासी एक 51 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसका इलाज पहले से ही प्राइवेट अस्पताल भोपाल में किया जा रहा है। प्रशासन ने कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया। बताया जाता है कि रेहटी तहसील के ग्राम मकोडिया के रहवासी ने रेहटी की कोठारी कॉलोनी में मकान बनाया है। यहां वह 30 जुलाई को आकर पांच दिन रुके थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मेहरबान सिंह ने बताया कि सभी सदस्यों के सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i7sQe8
via IFTTT