ठाकुरताल की पहाड़ी पर बसे तेंदुआ के कुनबे ने एक बार फिर रहवासी क्षेत्र में मूवमेंट कर लिया है। आवारा कुत्तों का शिकार करने के इरादे से दो जवान तेंदुए इन दिनों नयागाँव सोसायटी की तरफ लगातार आ रहे हैं, बीते चौबीस घंटे में दो तेंदुए नयागाँव के अलग-अलग जगहों पर सक्रिय दिखाई दिए, जिसके कारण कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालाँकि पिछले 8 महीने में एक भी ऐसा मामला नहीं आया जिसमें तेंदुए ने किसी इंसान पर हमला किया हो।
दिसम्बर 2019 में एमपीईबी कर्मी पर तेंदुए ने अटैक किया था। तेंदुओं के लगातार सक्रिय होने के कारण लोग भी सतर्कता बरत रहे हैं, खासकर रात के समय कोई अकेला नहीं निकलता, परिवार कारों में ही सफर करते हैं और सिक्योरिटी गार्ड्स भी सुरक्षित जगहों पर रहकर काम कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार उच्च न्यायालय में पिटीशन लगने के कारण जारी हुए नोटिस पर वन विभाग ने तेंदुओं को पकड़ने की कवायद एक फिर शुरू कर दी है, जल्द ही ट्रैप कैमरों के साथ चार रहित पिंजरे भी नयागांव सोसायटी के अलग-अलग जगहों पर लगाए जाएँगे।
घर में घुसा नेवला, दहशत में परिवार हुआ कमरे में कैद
आनंद कुंज गढ़ा निवासी उमेश तिवारी के घर में शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे एक नेवला घुस गया। उसको देखकर परिवार के सदस्य दहशत में कमरे के अंदर चले गए और खुद को कैद कर लिया। उमेश ने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना देकर बुलाया और फिर एक घंटे के रेस्क्यू के बाद गजेन्द्र ने नेवला को पकड़कर जंगल में छोड़ा।पी-2
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31isjAD
via IFTTT