बारिश होने से बुधवार को मंडी में प्याज की बहुत कम आवक हो सकी। हालांकि अगस्त महीने की शुरुआत में आवक घट गई है। इधर पिछले दिनों प्याज के दाम अच्छे मिलने लगे थे, लेकिन डिमांड कम होने से फिर प्याज के भाव में कमी आई है। मंडी में करीब 929 क्विंटल ही आवक रिकार्ड की गई। इस बीच गेहूं, सोयाबीन लहसुन के दाम भी औसतन ही थे।
किसानों ने कोरोना महामारी के बाद अनलॉक में खुली मंडी में अपनी उपज बेच दी। इससे अगस्त में आवक कम होने लगी है। बुधवार को मंडी में गेहूं 1611 से 1989 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। सोयाबीन 2844 से 3700 रुपए, जबकि प्याज 1000 प्रति क्विंटल तक बिका।
मंडी में नीलामी चालू
नसरुल्लागंज | मंडी में फिर से बोली लगाकर किसानों की उपज खरीदी जाएगी। इस संबंध में एसडीएम ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में किसानों से पंजीयन के बाद उपज खरीदी जा रही थी। अब इस पद्धति को समाप्त कर दिया है। 6 अगस्त दिन गुरुवार से बोली लगाकर किसानों से उपज खरीदी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30wa4r7
via IFTTT