स्वच्छता में देश में जीत का चौका लगाने पर 94.3 माय एफएम ने इंदौर की इस जीत को एक नए अंदाज़ में सेलिब्रेट करने का संकल्प लिया है। माय एफएम ने “स्वच्छता का चौका -गर्व का मौका’ कैम्पेन के तहत अपने लिस्नर्स से अपील की है कि क्षेत्र के स्वच्छता के सिपाहियों को शुक्रिया कहें।
तरीका कोई भी हो सकता है, आप उन्हें एक फूल भेंट कर सकते हैं, मिठाई या चॉकलेट खिला सकते हैं, तिलक लगा सकते हैं या कोई अच्छा सा गिफ्ट दे सकते हैं। शहर के लोगों से धन्यवाद देने के साथ फोटो लेने के लिए भी कहा जा रहा है। ये फोटो आप माय एफएम को 7770943943 नंबर पर वॉट्सएप करें। इस मुहीम का मकसद है स्वच्छता के इन सिपाहियों को वो सम्मान देना जिसके वे असली हकदार हैं। इससे निश्चित ही उनका हौसला बढ़ेगा, क्योंकि जीत का ये चौका लगाने में स्वच्छता कर्मियों की दिन-रात की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FPD9Gd
via IFTTT