रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए मायके पहुंचने लगी हैं। इस बार बहनों को भाई के पास पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ट्रेन सीमित है ताे बस बंद है। इसके चलते ज्यादातर बहनें बाइक या अपने अन्य निजी वाहनों से मायके पहुंच रही है। जिनका मायका अधिक दूर है, वह बहनें ऑनलाइन माध्यमों से ही भाई को शुभकामनाएं प्रेषित कर रही है। रविवार लाॅकडाउन होने के बाद भी रतलाम रोड, नागदा रोड, जावरा रोड आदि पर दाेपहिया वाहनों की रेलमपेल दिन भर चलती रही। इधर, बाजार में बहनें भी रक्षासूत्र खरीदने निकली। इसके चलते सुनसान बाजार में बहनों की रौनक नजर आई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i0goNh
via IFTTT