नगर के सभी शिव मंदिरों में श्रावण-भादौ मास में भक्ति का दौर जारी है। नगर के ऐतिहासिक मंगलनाथ मंदिर में शिव महापुराण का वाचन पं. नवीन नागर द्वारा किया जा रहा है। शिव महापुराण के प्रसंग को सुनाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने विषपान करके जगत को अमृत देकर सनातन धर्म, समाज की रक्षा की। हमें भी समाज में रहकर अपनों से मिले कड़वे अनुभव को पीकर समाज में अमृत घुलता रहे ऐसा जीवन जीना चाहिए। भगवान शिवशंकर ही ऐसे हैं, जिन्होंने अपने पास कुछ नहीं रखा, सब जगत को समर्पित कर दिया। श्री शिव महापुराण का पूजन पंडित श्याम नागर, ओंकारसिंह, सोनू ठाकुर, गोविंद बाहेती, अशोक वक्त, राजू ड्राइवर, बृजेश जोशी, पंडित देवीसिंह जोशी आदि ने किया। कोरोनावायरस की इस संकट की घड़ी में एक ही श्रोता बैठकर महापुराण सुन रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fnFVyo
via IFTTT