पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। लॉकडाउन की वजह से प्रदेश में कहीं भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है। भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में अटलजी के चित्र पर माल्यापर्ण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चुनिंदा लोग ही भाग लेंगे। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अटलजी को श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि- मैं गांव से भोपाल पढ़ने आया था और छात्र रहते पहली बार चार बत्ती चौराहे पर जनसंघ के अध्यक्ष के रूप में स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को सुना। वो दिन था और आज का दिन है, वह अपनी वाणी, विचार, ज्ञान और कविताओं के रूप में मुझमें जीवित हैं। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FtusRE
via IFTTT