प्रदेश में काेराेना के मरीज बढ़ने के बाद सभी जिलाें की सीमाएं सील कर दी गईं लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार को इंदौर शहर से 10 लोग बाइक से दतिया लौटे और यहां से अपने गांव जिगना भी पहुंच गए। गनीमत रही कि पुलिस ने इन्हें रोक लिया और स्वास्थ्य विभाग को बुलाकर इनकी स्क्रीनिंग करा दी। स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग के बाद ग्वालियर रोड पर बने जीएनएमपीसी में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कराया। खासबात यह है कि यह लोग इंदौर से बाइक से दतिया आए, उस दाैरान इन्हाेंने छह जिलाें देवास, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी जिले की सीमा पार की लेकिन इन्हें कहीं भी राेका नहीं गया।
श्योपुर : जानकारी छिपाने पर बांग्लादेशी जमातियाें पर केस दर्ज
दिल्ली मरकज से लौटकर श्योपुर आने व बिना अनुमति के श्योपुर की मस्जिदों में धार्मिक कार्यक्रम करने के चलते बांग्लादेशी व पश्चिम बंगाल के जमातियों पर एफआईआर दर्ज की गई। श्योपुर की बगवाज गांव स्थित मस्जिद व शहर के बालापुरा स्थित मस्जिदों में से निकाले गए जमातियों को प्रशासन ने छात्रावास में क्वाॅरांटाइन किया है। यहां प्रशासन का पहले तर्क था कि उक्त लोग लीगल तरीके से रह रहे थे, जिनकी जानकारी भी उन्हें थी। लेकिन अब एसपी का कहना है कि उनके द्वारा जांच कराई जा रही थी, जिसमें इन लोगों के द्वारा वीजा उल्लंघन और दिल्ली मरकज से आने की जानकारी छिपाई। इसलिए इन लोगों पर केस दर्ज किए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c5a2JI
via IFTTT
