लॉकडाउन के चलते जिले के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों को प्रशासन द्वारा बसों से उनके घर वापसी कर रही है। जैसीनगर तहसील के रमपुरा गांव में भी कटनी और उमरिया जिले के फसल कटाई करने आए मजदूर लॉकडाउन के चलते फस गए थे।
मंगलवार काे जैसीनगर तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ सहित प्रशासनिक अमला बस लेकर रमपुरा गांव पहुंचा और सभी मजदूरों को सैनिटाइज कर व मेडिकल चैकअप कराकर मजदूरों को उनके गृह बसों द्वारा रवाना किया गया। इसके साथ ही जय गुरुदेव सेवा समिति द्वारा इन मजदूरों के लिए रास्ते के लिए खाने का भी इंतजाम किया गया। वही भारतीय किसान जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर जिन्होंने इन मजदूरों के रमपुरा गांव में फंसे होने की जानकारी प्रशासन को दी थी जिसके बाद प्रशासन मजदूरों को लेने के लिए रमपुरा गांव पहुंचा जिसके लिए उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद दिया है। जैसीनगर सीईओ परम लाल पटेल ने बताया कि सूचना मिलने पर इन मजदूरों को प्रशासन द्वारा उनके घर पहुंचाया गया।
मजदूरों को बस से पहुंचाया घर
जरुआखेड़ा। मंगलवार को नरयावली थाना प्रभारी डीएसपी अर्चना रावत के द्वारा नरयावली के ढाना गांव से गेहूं काटने के लिए आए लगभग 100 मजदूरों को शहडोल, कटनी, उमरिया बस द्वारा उनके घरों को पहुंचाया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अर्जेंन्द प्रजापति एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित था।
नगर परिषद ने किया दवा का छिड़काव
राहतगढ़ । नगर परिषद द्वारा नगर में स्वच्छता बनाए रखने तथा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जगह-जगह सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है। जिसमें बसस्टैंड, पुलिस चौकी, संजय मार्केट, कांप्लेक्स, प्रतीक्षालय, झंडा चौक, शनिचरा बाजार, विदिशा तिगड्डा, पुराना थाना, बुधवारा, ब्लाक कालोनी, भोपाल तिराहा, शासकीय एवं अशासकीय अस्पताल,बैंक ,एटीएम, सभी मेडिकल स्टोर्स, गल्ला मंडी आदि अन्य जगह दवाई का छिड़काव करवाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yUaxI4
via IFTTT