लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले हार्डवेयर की दुकानदार एवं आपे चालक पर कार्रवाई की।थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विदिशा तिराहे पर शुभम साहू एवं साकेत साहू की हार्डवेयर की दुकान पर एक ऑटो में सीमेंट कि चद्दर एवं लोहे के पाइप एक आपे में लोड हो रहे हैं। लॉकडाउन का पालन न करते हुए दुकानदार एवं चालक ना तो मास्क लगाए हुए थे और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पाए गए। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपे क्रमांक एमपी 15 एल ए 3240 पर सीमेंट की चद्दर एवं लोहे के पाइप लोड मिले, जिस पर वाहन चालक आबिद , शुभम साहू एवं साकेत साहू पर धारा 188 ,269,270,270 के तहत मामला पंजीकृत किया ।
बंडा में भी लाॅकडाउन का उल्लंघन, नवीन लोक सिंगार सदन दुकान सील
बंडा। देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान समस्त प्रकार की दुकानें बंद रहेगी जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश के अनुसार सब्जी एवं किराना की दुकानें समय अनुसार खुलेंगी बाकी सभी बंद रहेगी। मंगलवार काे बंडा नगर में एसडीएम जितेंद्र पटेल ने नगर भ्रमण के दौरान बड़े जैन मंदिर के पास नवीन लोक सिंगार सदन शाम 7 बजे दुकान खोलकर चला रहे थे। एसडीएम ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने एवं दुकान खोलने पर पंचनामा बनाया अाैर दुकान को सील कर दिया । थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया की अभी मेरे पास में प्रतिवेदन पंचनामा नहीं आया प्रतिवेदन आने पर लॉकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Shd2ew
via IFTTT