
कुक्षी में कोरोना संक्रमित युवक की तीन दिन पहले इंदौर में मौत होने के बाद छोटी कसरावद में नर्मदा पुल के पास चौकी पर सख्ती बढ़ा दी है। डिलीवरी और इमजरेंसी केस को छोड़कर अन्य लोगों को शहर में आने नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कुक्षी में कोरोना संक्रमित की मौत व उसके 2 परिजनों के भी संक्रमित होने की जानकारी के बाद से शहर में खतरा बढ़ने के आसार है, क्योंकि कुक्षी, मनावर, गणपुर, नर्मदा नगर, सिंघाना, मनावर सहित नर्मदा पार के गांवों के लोग इलाज के लिए बड़वानी के जिला अस्पताल पर ही निर्भर है। ऐसे में यहां संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है।
सूत्रों की माने तो इलाज के लिए भी आने वाले लोगों पर रोक लगाई जा सकती है लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है। बुधवार शाम को बाइक से परिवार के साथ कुछ लोग छोटी कसरावद में नर्मदा पुल के पास जांच चौकी पर पहुंचे। पूछताछ में उन्होंने नर्मदा पार के गांवों में जाने की जानकारी दी, जबकि शहर में भी उनके घर है। इसके चलते इन लोगों को वापस लौटा दिया गया। वहीं कुछ लोग चारा व दवाई लेने जाने के लिए चौकी पर आए थे। इन लोगों को भी वापस भेजा गया। जिले में अभी तक 24 कोरोना संक्रमित हैं। पांच दिन में कोई नया केस नहीं आया है। मंगलवार को 66 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद बुधवार शाम तक कोई रिपोर्ट नहीं आई। इन सबके चलते जांच चौकी पर पूछताछ के बाद डिलेवरी व इमरजेंसी केस में ही लोगों को शहर आने दिया जा रहा है। चौकी पर तैनात कर्मचारियों ने बताया एसडीएम ने अन्य लोगों के अलावा कुछ दिन के लिए किसानों की आवाजाही पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
एक माह तक भोजन सामग्री बांटने में जुटा रहा युवक
धार में 8 अप्रैल को बख्तावर मार्ग निवासी युवक पहला मरीज मिला था। उसका उपचार बिना ग्लब्स पहने निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स के करने पर वह भी इसकी चपेट में आ गई। इंदाैर से अपडाउन करने वाले कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। ऐसे में जिले में 36 कोरोना पॉजिटिव हो गए। इसमें से कुक्षी निवासी 22 वर्षीय युवक की 19 अप्रैल की रात को इंदौर में माैत हुई, जो महाराष्ट्र से लाैटा था। एक माह तक कुक्षी में वह भोजन सामग्री बांटने में जुटा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zlmt5X
via IFTTT