कोरोना का पूरा जिम्मा आरडी गार्डी के ऊपर है, फिर भी लगातार लापरवाही जारी है। लगातार खुलासे के बाद दो दिन में भोपाल से आई टीम और स्थानीय प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई। आरडी गार्डी प्रबंधन को सख्त चेतावनी देकर व्यवस्थाएं सुधरवाई जा रही है। वहीं इलाज से दूर भागे डॉक्टर और कर्मचारियों को एस्मा में जेल भेजने की चेतावनी भी दी। इसी का असर है कि ये लाेग काम पर लौट आए।
भोपाल से आई टीम बुधवार को आरडी गार्डी पहुंची। वहां प्रबंधन और डॉक्टरों के साथ बातचीत की। उन्हें कहा कि जो खबरें आ रही हैं वे व्यथित करने वाली हैं। यह महामारी का दौर है, सेवा करने की जरूरत है। टीम ने कहा आपके जो इश्यूज हैं उन्हें हम हल कर रहे हैं। आप केवल इलाज करो। शिकायत नहीं आना चाहिए। एस्मा लागू है, किसी पर कार्रवाई का मौका न आए। राज्य सरकार की ओर से आए आईएएस नीतेश व्यास और अखिल पटेल ने बैठक में अस्पताल प्रबंधन की जमकर खिंचाई की। बुधवार को सभी अधिकारी और निचला स्टॉफ भी आ गया। अस्पताल की निगरानी के तैनात अपर कलेक्टर एसएस रावत ने पुलिस के माध्यम से सभी को चेतावनी दी कि नहीं आने पर एस्मा में कार्रवाई होगी।
कर्मचारियों को 2 से 4 हजार रुपए वेतन मिल रहा : निचले स्तर के कर्मचारियों को 2 से 4 हजार रुपए वेतन दिया जाता है। कर्मचारियों ने बताया कि इतने कम वेतन में कैसे जोखिम लें। उन्हें कोविद-19 के चलते 9 हजार रुपए वेतन देना तय किया। स्टॉफ को यह भी कहा गया कि इसके बाद उन्हें कलेक्टर दर से वेतन दिलाया जाएगा। 15 कर्मचारी अस्पताल के आ गए। इसके बाद 12 कर्मचारी निजी और 4 नगर निगम से भेजे गए। ये सभी अब अस्पताल में ही रहेंगे। उनके भोजन, सुरक्षा किट और कोरोना बचाव की दवाइयों की व्यवस्था प्रशासन करेगा। सीसीटीवी कैमरों से कोरोना वार्ड की निगरानी होगी। कैमरे कलेक्टर शशांक मिश्र व प्रभारी रावत के मोबाइल से इंटरनेट से जोड़े गए हैं। वे मोबाइल पर ही वार्ड का अवलोकन कर सकते हैं। सभी को प्रभारी रावत के मोबाइल नंबर दिए गए ताकि वे किसी भी समय संपर्क कर सकें।
3 दिन में 20 नए मरीज मिले, अब 128 पॉजिटिव, मरने वाले 24 हुए
मोतीबाग निवासी कलेक्टोरेट कार्यालय के जिला नाजीर धर्मेंद्र जोशी के किराएदार भी पॉजिटिव पाए हैं। मंगलवार को सुबह से लेकर रात तक आई रिपोर्ट में 8 लोग पॉजिटिव आए हैं। सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया जिन 4 लोगों की पहले मौत हो चुकी है, इनमें 61 साल की महिला निवासी वल्लभ भाई पटेल मार्ग, बड़नगर की 60 साल की महिला, भार्गव मार्ग पर रहने वाले 30 साल के युवक और बहादुरगंज की 68 साल की महिला की पहले ही मौत हो चुकी है। इनकी मौत की जानकारी अब सार्वजनिक की गई है।
ये मंगलवार को पॉजिटिव आए { मोतीबाग की 72 साल की महिला और उनका 43 साल का बेटा { गीता कॉलोनी निवासी 17 साल की किशोरी { 40 क्वार्टर में रहने वाले 50 साल के व्यक्ति { बहादुरगंज की 68 साल की महिला (24 अप्रैल को हो चुकी मौत) {नागदा की 20 साल की महिला {गोपाल मंदिर के कावेरी मार्ग निवासी 46 साल की महिला { चैरिटेबल हॉस्पिटल के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली 24 साल की नर्स।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W7jcij
via IFTTT