शिवपुरी के फिजिकल कॉलेज थाना क्षेत्रसिद्धेश्वर मंदिर क्षेत्र स्थित एक विवाह घर में रुके 20 लोगोंऔर विवाह घर के संचालक सहित 21 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने एफआईआरदर्ज की गई है। यह सभी लोग बाहरी व्यक्ति थे तथा बिना किसी सूचना के यहां रुके हुए थे। वहीं, शिवपुरी में दो मरीज मिलने के बाद 11 हजार से अधिक लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। इधर, जनधन योजना के खातों 500-500 रु. निकालने के लिए लोगों कीलंबी लाइन लगी।यहां पर लोग जान दांव पर लगा रहे हैं।हालांकि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिएपुलिस ने महिलाओं को समझाया, परंतु भीड़ लगने के बादबैंक के बाहर गोल घेरा बना दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, इस विवाह घर में भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, भिंड आदि जिलों से आए लोग रुके थे जिनके द्वारा बताया गया है कि जिले में मदिरा के ठेकों के सिलसिले में वह यहां आए हुए थे। इनके द्वारा यहां आने की एवं रुकने की कोई सूचना नहीं दी गई। साथ ही विवाह घर के संचालक ने भी कोई सूचना नहीं दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव के कारण लॉकडाउन है तथा धारा 144 लागू है।लॉकडाउन में 11 बजे के बाद घूम रहे लोगों को पुलिस ने धारा 151 में पकड़ा है।
दो मरीज, करीब 12हजारसे ज्यादा लोग क्वारैंटाइन
शिवपुरी में नियमों का पालन नहीं करने वालों को पुलिस हिरासत में ले रही है। दुबई में इंजीनियर युवक 17 मार्च को शिवपुरी लौटा। यहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वह स्वस्थ है। दूसरा मरीज, खनियाधाना का रहने वाला हैदराबाद से लौटा था। वह ट्रेन में इंडोनेशिया के लोगों के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव हो गया। वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 11960 लोगों को होम क्वारैंटाइन कराया है। शिवपुरी और खनियाधाना को कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UYxqmx
via IFTTT