लॉकडाउन के चलते लोग खुला दूध लेने से मना कर रहे हैं। मिठाई की दुकानें बंद होने से मावा भी नहीं बनाया जा रहा। यही कारण है कि 50 रुपए प्रति लीटर का दूध 30 रुपए तक पहुंच गया है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लोग पैकिंग वाले दूध का उपयोग कर रहे हैं। गल्याखेडी के दूध विक्रेता ओमप्रकाश माली ने बताया पहले रोज 120 लीटर दूध बेचते थे। अब 100 लीटर भी नहीं बिक रहा है जबकि रेट भी कम कर दिए है।
दूध के भाव कम होने से गृहिणियों को राहत मिली है। जनता कॉलोनी निवासी प्रेमलता सोलंकी ने बताया पहले से दूध अच्छा आ रहा है। दाम भी कम है। प्रेम कॉलाेनी निवासी रंजना कांसट ने बताया वायरस के चलते हमने खुला दूध लेना बंद कर दिया है। अपनी सुरक्षा के लिए कोई रिस्क नहीं ले सकते।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3efTYqd
via IFTTT
