नगर में स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में सोमवार की देर रात पंजाब के रोपड़ में फंसे छात्र-छात्राओं का एक दल यात्री बस से पहुंचा। नौगांव आने वाले छात्र-छात्राओं को रिसीव करने के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम बीबी गंगेले और तहसीलदार बीपी सिंह सहित प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमला तैनात था। नौगांव में उतरते ही सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की और फिर नवोदय स्कूल में ही बने क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया।
पिछले दिनों जवाहर नवोदय स्कूल के 23 छात्र-छात्राओं का दल माइग्रेशन त्रिभाषी प्रशिक्षण के लिए पंजाब प्रांत के रोपड़ गया था। प्रशिक्षण के दौरान ही पीएम मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन की घोषणा किए जाने पर छात्र -छात्राओं का दल पंजाब में ही फंस कर रह गया। पंजाब में फंसे छात्र -छात्राओं के अभिभावकों ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर सहित मानव संसाधन विकास मंत्री को ट्विट कर छात्रों को वापस बुलाने में सहयोग की अपील की।
प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फंसे छात्र -छात्राओं को वापस बुलाने के लिए एसडीएम बीबी गंगेले को नोडल अधिकारी बनाते हुए टीम का गठन किया। स्थानीय प्रशासन ने पंजाब प्रशासन से पत्राचार एवं बातचीत की। फंसे हुए छात्रों को वापस लाने के प्रयास किए गए। जिसके बाद पंजाब प्रशासन के सहयोग से सोमवार की सुबह 5 बजे रोपड़ जिले के चमकौर साहिब से एस्कॉर्ट टीचर रविंदर सिंह, कुलविंदर शर्मा एवं अन्य शिक्षकों व पुलिस अधिकारियों के साथ 23 छात्र-छात्राओं को लेकर एक यात्री बस छतरपुर के लिए रवाना हुई। यह बस सोमवार की रात करीब 1 बजे नौगांव नगर के नवोदय स्कूल पहुंच गई।
यहां रात में छात्र -छात्राओं के इंतजार में बैठे नोडल अधिकारी एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार बीपी सिंह, स्कूल प्राचार्य आर के शेजवार सहित डाॅ. महेंद तिवारी नवोदयन, पीके गुप्ता के साथ बीएमओ डॉ. रविंद्र पटेल की मेडिकल टीम के द्वारा लौटे सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई।
सभी विद्यार्थियों को 14 दिन के लिए क्वारेंटीन
परीक्षण उपरांत सभी छात्राओं को 14 दिन के लिए नवोदय स्कूल के हॉस्टल में क्वारेंटीन कर दिया है। बच्चों को स्कूल में शिफ्ट करने के बाद पंजाब से आए एस्कॉर्ट टीचर रविंदर सिंह, कुलविंदर शर्मा एवं अन्य शिक्षकों व पुलिस अधिकारियों को वापस रोपण पंजाब के लिए रवाना कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y0LyTE
via IFTTT