
नौलखा चौराहे से लगा प्रकाश नगर। यहां तीन दिन पहले कोई हलचल नहीं थी। रहवासी लॉकडाउन का पालन घरों में रहकर कर रहे थे, लेकिन कुछ ही मीटर दूर स्थित एक मल्टी में रहने वाले मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से यहां हड़कंप मच गया। यही नहीं, बीती रात 3 बजे एक कार आई। इसमें से उतरे कुछ संदिग्ध युवकों की हरकतों ने और चिंता बढ़ा दी। इससे तंग आए रहवासियों ने कॉलोनी को जोड़ने वाले सारे रास्ते ही बंद कर दिए। जब बैरिकेड्स और लोहे के एंगल कम पड़े तो मेटाडोर अड़ाकर पूरा रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया।
संक्रमण से बचाने के लिए यही विकल्प
रहवासी विशाल ठाकुर, महेश पालीवाल ने बताया पूरी कॉलोनी को संक्रमण से बचाने के लिए चारों ओर से रास्ता बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। अब यहां न कोई आएगा न जाएगा। कैलाश वीरांग कहते हैं जरा से में संक्रमण फैल जाता इसलिए सावधानी बरतना सभी रहवासियों ने यह फैसला लिया। हम सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UXyFlS
via
IFTTT