चार दिन बाद घर लौटे थानेदार पिता राजेश यादव को देखकर 4 साल की बेटी तेजस्विनी यादव खुश हो गई। यादव ने घर के बाहर खड़े होकर पत्नी शशि यादव से कुछ देर चर्चा की। इसके बाद वे लौटने लगे। खाकी वर्दी पहनी बेटी ने पहले तो पिता को सैल्यूट किया। साथ ही कोरोना को हराकर जल्द लौटने को कहा। लेकिन जब टीआई जीप में बैठने के लिए जाने लगे, तेजस्विनी मचल गई और कहने लगी, पापा कुछ देर के लिए, तो बाजार ले चलो। यादव दंपति ने बिटिया को लॉकडाउन व कोरोना को हराने का तर्क देकर बहलाया।
मैरेज गार्डन में है जवानों के रहने की व्यवस्था... पुलिस कर्मचारियों की जगह-जगह ड्यूटी लगाई है। वहीं एेसे कर्मचारी जिनके परिवार में छोटे बच्चे व बुजुर्ग है, उनके रहने की व्यवस्था सरलम वाटिका में की गई है। यहां आरआई, टीआई सहित करीब 50 जवान रह रहे हैं। टीआई यादव 15 दिन से वहीं रह रहे है। चार दिन पहले पत्नी व बेटी का हाल जानने घर गए थे
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bIL17h
via IFTTT