
काेराेना संक्रमण काे राेकने पहले जनता कर्फ्यू और इसके बाद अचानक लॉकडाउन में काेटा में फंसे जिले के 7 छात्र- छात्राओंं के माता-पिता और परिजनों की चिंता दूर हाे गए।
गुरुवार काे आखिरकार वे अपने घर पहुंच गए। बस उन्हें सुबह 6 बजे पॉलीटेक्निक काॅलेज के हॉस्टल लेकर पहुंची, ताे छात्र खुश हाे गए। बस और छात्राें का सामान सैनिटाइज किया। बस से उतरने वाले छात्राें ने कहा उन्हें काेटा के हॉस्टल में रहते हुए खाने-पीने की काेई समस्या नहीं हुई। लेकिन काेराेना वायरस के संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन से डर गए है। अब घर पहुंचते ही जान में जान आई। उन्हें हाेम क्वारेंटाइन में रहना मंजूर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कलेक्टर अनुराग वर्मा व एसपी मनीष अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं काे 14 दिन हाेम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी।
छात्र गगन गार्गे ने कहा- लॉकडाउन में फंसने से परिवार चिंतित था, अब उनकी चिंता खत्म हुई
जानकारी के मुताबिक काेटा से छात्र-छात्राएं बस से ग्वालियर और वहां से राजगढ़ पहुंचे। यहां से नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह चाैहान व एसआई राकेश गाैर सहित अन्य लाेग राजगढ़ से उन्हें बस से लेकर सुबह 6 बजे हरदा आए। चारूवा के छात्र गगन गार्गे ने कहा कि वह काेटा में काम्पिटिशन एक्जाम की तैयारी के लिए गया था। लेकिन लॉकडाउन में फंस गया। परिवार चिंता में था। अब उनकी चिंता खत्म हाे गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aycwyX
via IFTTT