कलेक्टर मनीष सिंह ने गुरुवार को कहा कि शहर में अभी कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या और बढ़ेगी। वर्तमान स्थितक का अनुमान हमने 7-8 दिन पहले ही लगा लिया था, हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। कोरोना पीड़िताें के उपचार के लिए नए अस्पतालों को चिन्हित किया जा रहा है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने पर भी प्रशासन की तैयारी है। शहर में राशन की कमी ना हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर के अनुसार कोरोना पॉजिटिव लगभग 13 मरीज और ठीक हो गए हैं जिन्हें जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है।
उपचार के लिए नए अस्पतालों को किया जा रहा है चिन्हित
कलेक्टर ने कहा कि कोरोनावायरस के मरीजों के उपचार के लिए शहर में नए अस्पतालों को चिन्हित किया जा रहा है। अरबिंदो अस्पताल में अभी 250 बेड खाली है। वहीं गांधी नगर स्थित मार्डन डेंटल कॉलेज में भी कोरोना का उपचार प्रारंभ करवा दिया गया है। इसके साथ ही चोइथराम अस्पातल अौर सेंट फ्रांसिस अस्पताल को भी लिया जा रहा है। वहीं जिन प्रायवेट अस्पतालों में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ काम पर नहीं आ रहा है उन अस्पालों को नोटिस जारी कर स्टाफ को काम पर बुलाने का कहा जा रहा है। यदि इसके बाद भी कुछ डॉक्टर काम पर नहीं लौटते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
थोड़ी बहुत परेशानी तो होती है
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव और संदिग्धों के उपचार की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का भी बेहतर उपचार हो इसके निर्देश दिए गए हैं इसके बावजूद इस तरह की स्थिति में हल्की फुल्की परेशानी होती है। संक्रमण से बचने का दो ही उपाय है एक बेहतर उपचार और दूसरा लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। यह सर्वे एप्प के माध्यम से किया जा रहा है जिसका डेटा रियल टाइम में प्राप्त हो रहा है।
पर्याप्त राशन हो इसकी व्यवस्था की जा रही है
शहर में लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने के लिए ऑनलाइन सप्लायर के साथ ही स्थानीय किराना दुकानों को अनुमति प्रदान की गई है। इनके पास ऑर्डरका प्रेशर है इसलिए कुछ स्थानों पर राशन नहीं पहुंच सका है, लेकिन व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। शहर में राशन की कमी ना हो इसके लिए 12-15 दाल-चावल की मिलें चालु करवा दी गई है। लॉकडाउन बढ़ता है तो शहर में राशन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wrtUYn
via IFTTT