बैतूल में लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ साथ नरमी से भी पेश आ रही है। लोगो को लॉकडाउन का मतलब समझाते हुए गुरुवार को पुलिस नेबाहर निकले लोगों के साथ गांधीगिरी का रास्ता अपनाया। उन्होंनेतीन तरीके से लोगों को मनाने की कोशिश की। पहले उन्होंने फूल दिए, आरती उतारी, और आखिर में कान के पास घंटी बजाकर अहसास कराया कि उनका जीवन कोरोा की वजह से खतरे में पड़ सकता है।
एसडीओपी विजय पुंज ने बताया कि सुबह-सुबह बड़ी संख्या में लोगपैदल और बाइक लेकर तफरीह करते पाए गए। कारगिल चौक पर ऐसे लोगों को समझाइश देने के साथ-साथउनकी आरती भी उतारी। कान के पास घंटी बजाकर यह अहसास कराया गया कि संकट के इस दौर में उनका बाहर निकलना उनके स्वयं के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। समझाइश देने के बाद लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर संकल्प दिलाया गया कि वे दोबारा बिना कारण सड़कपर नजर नही आएंगे। लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहेंगे। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे, एसआई गजेंद्र सिंह चौहान ने बेवजह घरों से निकलने वाला को गुलाब का फूल देकर आरती उतारी और घर मे रहने की समझाइश दी।
फ्लैग मार्च निकाला, जो मिला, उसे उठक-बैठक कराई
इस कार्यवाही के बाद एसडीओपी ने पुलिस टीम के साथशहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। जैसे ही मार्च लल्ली चौक पहुंचा। कुछ लोग पुनः लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए। पुलिस ने करीब दर्जनभर लोगोंमामूली सजा देते हुए कान पकड़कर उठक लगवाई। वादा करवाया की दोबारा इस तरह सड़कपर घूमते नजर नही आएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39WVvOy
via IFTTT