मेहगांव थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में एक महिला ने अपने ससुर की लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे की है। पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।
गढ़ी निवासी पवन शर्मा अमायन अस्पताल में लेब टेक्नीशियन है। उसकी पत्नी रजनी शर्मा (30) कई दिनों से ग्वालियर रहने की जिद कर रही थी। बुधवार रात भी दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। पवन कह रहा था कि लॉकडाउन खुलने के बाद वह ग्वालियर शिफ्ट होने की व्यवस्था करेगा। लेकिन रजनी ने इसी गुस्से में गुरुवार की सुबह आठ बजे अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में खुद को बंद कर ससुर की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से छाती में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गोली की आवाज सुनकर कमरे की ओर दौड़े परिजन
घटना के वक्त रजनी का पति और सास, ससुर घर के नीचे वाले पोर्सन में थे। गोली की आवाज सुनकर सभी लोग दौड़कर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंचे। लेकिन कमरे के गेट की अंदर से कुंदी बंद थी। सूचना मिलने पर मेहगांव पुलिस भी मौके पर पहुंची अाैर कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतिका के शव को बाहर निकाला गया।
3 साल का मासूम आधे घंटे तक मां के साथ रहा कमरे में बंद
बताया जा रहा है कि आत्महत्या के दौरान रजनी ने अपने तीन साल के बेटे को भी कमरे में बंद कर रखा था। साथ ही उसके सामने ही खुद को गोली मारी। पुलिस करीब आधे घंटे बाद बच्चे को कमरे से बाहर निकाला सकी। मृतिका की करीब 11 साल पहले शादी हुई थी। साथ ही उसके तीन बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है। वहीं इस संबंध में वहीं इस संबंध में सब इंस्पेक्टर शिवप्रताप सिंह का कहना है कि गढ़ी गांव में एक महिला ने अपने ससुर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उसका तीन साल का बेटा भी कमरे में था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c4YO8B
via IFTTT