फतेहपुर निवासी 85 साल की अयोध्या बाई कुशवाह को गुरुवार को उसके परिजन पेंशन निकलवाने के लिए ऑटो से एसबीआई गुरुद्वारा शाखा लेकर पहुंचे। बेटा, बहू और पोता हाथों पर उठाकर लाए। महिला को बैंक के बाहर जमीन पर लिटाकर अंदर चले गए। कुछ देर तक वृद्धा अयोध्या बैंक के बाहर पड़ी रहीं। बाद में बैंक शाखा के अंदर से कर्मचारी पीओएस मशीन लेकर बाहर आया और खाते में मौजूद करीब 2 हजार रुपए निकालकर दे दिए। वृद्ध महिला बीमार भी है, ऐसे में परिजन चंद पैसों के लालच में उसे अस्पताल की जगह बैंक लेकर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि महिला कलेक्टाेरेट में काम करती थी। उसी की पेंशन मिलती है।
गेहूं-चावल बांटने 1000 छात्राओं को स्कूल बुलाया
शहर की कन्या शाला में मिड-डे मील के गेहूं और चावल बांटने के नाम पर स्कूल प्रबंधन द्वारा करीब एक हजार छात्राओं को स्कूल बुलाने के विरोध में गुरुवार सुबह हंगामा हाे गया। लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना पर एसडीएम संदीप अष्ठाना ने कन्या शाला प्रभारी एसके गुप्ता को जमकर फटकार लगाई। साथ ही तय कराया है कि अब मिड-डे मील का रसोईया घर-घर जाकर गेहूं व चावल बच्चियों को वितरित करके आएगा। दरअसल मप्र शासन ने मिड-डे मील के गेहूं व चावल की मात्रा का अनाज स्कूल के बच्चों के घर जाकर बांटने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके ठीक उलट करीब एक हजार छात्राओं को शाला प्रबंधन ने स्कूल बुलाया था।
इंदौर : पथराव करने वाले दो आरोपियों को सतना की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया
सतना| इंदौर की टाट पट्टी बाखल में मेडिकल और पुलिस की टीम पर पथराव करने वाले 19 में से 2 आरोपियों शोएब उर्फ शोबी पुत्र मुख्त्यार खान और मजीद उर्फ मज्जू पुत्र अब्दुल गफूर को केंद्रीय जेल प्रशासन ने गुरुवार की भोर यहां के सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VgCku3
via IFTTT