अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कीएक महिला और एक अन्य डॉक्टर ने भोपाल पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर्स का कहना है कि पुलिस ने उनकी उस वक्त पिटाई की, जब वे इमरजेंसी में ड्यूटी पूरी करने के बाद घर जा रहे थे। घटनाबुधवार रात करीब 9 बजे की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर घटना की निंदा की। उन्होंने प्रदेश सरकार से मामले की जांच कराने की मांग की।
डॉ. रितुपर्ना और डॉ. युवराज सिंह ने एम्स के निर्देशक को घटना के संबंध में एक शिकायती आवेदन दिया है। इसमें दोनों ने कहा है कि जब वेअपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद एम्स के गेट नंबर एक से बाहर निकल रहे थे उस समय गेट के पास कुछ पुलिसकर्मी तैनात थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर अभद्र भाषा में बाहर घूमने का कारण पूछा। इस पर दोनों डॉक्टर्स ने उन्हें अपने पहचान पत्र दिखाए और अस्पताल से ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने की बात कही। दोनों डॉक्टर्स का आरोप है कि उनका जवाबसुनते ही पुलिसकर्मियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौजकी। पुलिस की मारपीट में डॉ. रितुपर्ना के पैर और डॉ. युवराज सिंह के हाथ में चोट आई।
इधर, बाग सेवनिया पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के बावजूद एम्स के पास कुछ दुकानें खुलने और लोगों के सामान खरीदने की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को वहां से खदेड़ा। इसी दौरान कुछ लोगों को चोट पहुंची होगी। पुलिस का कहना है कि संबंधित डॉक्टर अपनी परिचित के साथ बगैर मॉस्क के सामान खरीदने गए थे। पुलिस ने डॉक्टर के साथ मारपीट संबंधी घटना से इंकार किया है।
कमलनाथ नेट्वीट कर कहा-
कमलनाथ ने यह भी कहा- सरकार यह सुनिश्चित करे किऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो,इसको लेकर प्रदेश में निर्देश जारी करे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e83sDZ
via IFTTT